PM मोदी का US दौरा खत्म, बोले- ‘इन दिनों में काफी कुछ हासिल किया’

0

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सप्ताह भर का अमेरिका दौरा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मुहिम को तेजी, डिजिटल इंडिया अभियान को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों का समर्थन एवं पर्यावरण संरक्षण में देश की सशक्त भूमिका जैसी उपलब्धियों के साथ आज समाप्त हुआ। मोदी के इस दौरे में आतंकवाद पर कड़ा रुख अख्तियार किया जाना भी उपलब्धियों में रहा।

भारत और अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त बयान जारी किया जिसमें दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी, जैश-ए-मोहम्मद एवं लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन माना गया। रवानगी से पहले मोदी ने अमेरिका का शुक्रिया अदा किया। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मेरा यह दौरा हमारे रिश्तों की गहराई दिखाता है।

बीते कुछ दिनों में हमने काफी कुछ हासिल किया है, अब नवंबर में मोदी इंग्लैंड जाएंगे। वहां वह वेंबले स्टेडियम में 70 से 90 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे। मोदी ने कहा कि मुझे बहुत सारे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का अवसर मिला, उनमें से हर कार्यक्रम से सकारात्मक नतीजे निकले जो भारत को फायदा पहुंचाएंगे। मोदी ने कहा कि मैंने UN में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और कई वर्ल्ड लीडर्स से भी मिला ताकि भारत से उनके रिश्ते मजबूत हों।

रवानगी से पहले मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिले। ओबामा ने उन्हें दोस्तों की तरह गले लगा लिया। 26 जनवरी को ओबामा जब भारत आए थे तो मोदी ने कहा था कि बराक मेरे अच्छे दोस्त हैं। हम फोन पर गप्प भी मार लेते हैं, बीते एक साल में ओबामा से यह पांचवी मुलाकात थी। मोदी अपने दोरै के आखिरी दिन फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मिले। शांति अभियान सम्मेलन में यूएन के शांति मिशन में भारत के योगदान पर भी बात की।