अब तीसरी पत्‍नी विंडी से भी तलाक ले रहे मर्डोक

0

मीडिया ग्रुप न्यूजकार्प के हेड और मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने अपनी पत्नी विंडी से से अलग होने का ऐलान कर दिया है। वह अपनी तीसरी पत्‍नी विंडी से भी तलाक लेने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्‍होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। मर्डोक का कहना है कि उनके रिश्‍ते में बड़ी गहरी दरार आ गई है।इस तलाक के केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मर्डोक 82 साल के… अब तीसरी पत्‍नी विंडी से भी तलाक ले रहे मर्डोक

मीडिया ग्रुप न्यूजकार्प के हेड और मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक ने अपनी पत्नी विंडी से से अलग होने का ऐलान कर दिया है। वह अपनी तीसरी पत्‍नी विंडी से भी तलाक लेने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्‍होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी है। मर्डोक का कहना है कि उनके रिश्‍ते में बड़ी गहरी दरार आ गई है।इस तलाक के केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मर्डोक 82 साल के हैं और यह उनका तीसरा तलाक है। इससे पहले वह दो पत्नियों से अलग हो चुके हैं, जिसके लिए उन्‍हों भारी रकम भी चुकाई। कहते हैं कि शादी एक ऐसा लड्डू है जो इसे खाए वो पछताए और जो इसे न खाए वो भी पछताए। मर्कोड शादी का लड्डू तीन बार खा चुके हैं, लेकिन क्‍या उन्‍हें पहली बार में समझ में नहीं आया।मर्डोक के प्रवक्ता ने विंडी से उनके तलाक की पुष्टि करते हुए बताया कि मर्डोक और विंडी (44) के बीच पिछले छह महीने से अच्छे संबंध नहीं चल रहे थे। मर्डोक और विंडी के बीच एक ऐसी गहरी दरार आ गई है, जिसे किसी भी कीमत पर भरा नहीं जा सकता है। इसलिए इन दोनों ने अलग होना ही बेहतर समझा।बता दें कि मर्डोक और विंडी का 1999 में विवाह हुआ था। मर्कोड और विंडी की उम्र में जमीन-आसमान का अंतर था, इसके बावजूद दोनों ने शादी की। इन दोनों के दो बच्‍चे भी हैं। लेकिन लगभग 5 साल के रिश्‍ते के बाद अब ये दोनों अलग होने जा रहे हैं।सूत्रों की मानें तो ये दोनों ऐसे समय में अलग होने जा रहे हैं जब न्यूजकार्प कंपनी भी दो हिस्सों में विघटित हो रही है। नई कंपनियों में से एक इसके मनोरंजन जगत से जुड़े उद्यमों के प्रबंधन का कामकाज देखेगी, जबकि दूसरी के जिम्मे इसके प्रकाशन उद्योग का बीड़ा होगा। मर्डोक इन दोनों कंपनियों के अध्यक्ष होंगे।मर्डोक को विंडी से दो पुत्रियां ग्रेस और चोई हैं। मर्डोक की पहली दो शादियों से उनके चार बच्चे प्रूडेंस लेश्लान जेम्स और एलिजाबेथ भी हैं।