अमेरिका में तूफान से 13 लोगों की मौत

0

शिकागो अमेरिका में आए तूफान से देश के 5 राज्यों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके चलते बारिश और हिमपात से लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ गई हैं। 

तूफान के अगले कई दिन तक पूर्वी इलाके में जारी रहने की उम्मीद है जिससे गुरुवार की छुट्टी से पहले लाखों लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों पर बर्फ की मोटी परतें दिखाई दे रही हैं। 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, तूफान के चलते बुधवार तक पूर्वोत्तर में अप्पालचियान पर्वतीय क्षेत्र और न्यू इंग्लैण्ड में जबर्दस्त हिमपात हो सकता है। देश के दक्षिण में भारी बारिश सड़क और हवाई यात्रा को प्रभावित कर सकती है