अमेरिका के सेन फ्रांसिस्कों एयरपोर्ट पर साउथ एशिया का एक जहाज लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। यह विमान एशियाना एयरलाइंस का था।तस्वीरों में महसूस किया जा रहा है कि यह दुर्घटना कितनी बड़ी थी। विमान का एक पूरा हिस्सा जल कर खाक हो गया। विमान में सवार कुछ यात्री तो आपात कालीन रास्ते से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन कई यात्रियों के बारे में अब भी कुछ पत… अमेरिका के सेन फ्रांसिस्कों एयरपोर्ट पर साउथ एशिया का एक जहाज लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। यह विमान एशियाना एयरलाइंस का था।तस्वीरों में महसूस किया जा रहा है कि यह दुर्घटना कितनी बड़ी थी। विमान का एक पूरा हिस्सा जल कर खाक हो गया। विमान में सवार कुछ यात्री तो आपात कालीन रास्ते से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन कई यात्रियों के बारे में अब भी कुछ पता नहीं लग पाया है।इस बीच दो यात्रियों की मौत की पुष्टी की जा चुकी है। हादसे का शिकार होते ही दमकल के वाहन फौरन हवाई पट्टी पर पहुंच गए और जहाज में लगी आग बुझाने में जुट गए। हालांकि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं लग सका है।