अमेरिकी सीनेटर को भेजा गया जहरीला पत्र

0

बोस्टन में दोहरे बम विस्फोट होने के एक दिन बाद रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ सीनेटर को एक ऐसे पत्र मिला जिसमें विष लगा हुआ था। इस बात की जांच की जा रही है कि पत्र कहां से भेजा गया।द सीनेट मेजॉरिटी के नेता हैरी रीड ने बताया कि पत्र पर मिसीसिप्पी के सीनेटर रोजर वाइकर का पता लिखा था। पत्र की जांच में अत्यंत जहरीले पदार्थ राइसिन के लिए नतीजे पॉजिटिव आए… अमेरिकी सीनेटर को भेजा गया जहरीला पत्रबोस्टन में दोहरे बम विस्फोट होने के एक दिन बाद रिपब्लिकन पार्टी के एक वरिष्ठ सीनेटर को एक ऐसे पत्र मिला जिसमें विष लगा हुआ था। इस बात की जांच की जा रही है कि पत्र कहां से भेजा गया।द सीनेट मेजॉरिटी के नेता हैरी रीड ने बताया कि पत्र पर मिसीसिप्पी के सीनेटर रोजर वाइकर का पता लिखा था। पत्र की जांच में अत्यंत जहरीले पदार्थ राइसिन के लिए नतीजे पॉजिटिव आए हैं।इसके बाद, अधिकारियों ने सीनेटर की सुरक्षा बढ़ा दी है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन के अनुसार, राइसिन अरंडी के बीजों में पाया जाने वाला विष है जिसे अरंडी के बीजों के अपशिष्ट से तैयार किया जा सकता है।वर्ष 2001 में एन्थ्रैक्स का भय फैला था और तब डेमोक्रेटिक पार्टी के दो सीनेटरों को भेजे गए पत्र में एन्थ्रैक्स पाया गया था। तब से सांसदों को भेजे जाने वाली हर तरह की डाक सामग्री की जांच की जाती है। इसी कड़ी में वाइकर को भेजे गए पत्र की भी जांच की गई। सीनेटर मैरी लान्डि्रयू ने कहा एक सीनेटर को भेजे गए पत्र की जांच में पता चला कि उसमें अत्यंत खतरनाक पदार्थ राइसिन है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि उसे नहीं लगता कि कैपिटॅल परिसर में किसी को कोई खतरा है लेकिन वह गहन जांच के साथ साथ पत्र को विषमुक्तकरेंगे और सभी कार्यालयों को इसकी सूचना देंगे।