अलकायदा की धमक से भारत सावधान, राजनाथ सिंह ने की आपात बैठक

0

दुबई। भारत में अलकायदा की नई शाखा खोलने और भारतीय उपमहाद्वीप में शरीयत कानून के तहत इस्लामिक राज्य बनाने की घोषणा के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुफिया विभाग के आला अधिकारियों के साथ आपात बैठक की है। बैठक के बाद आइबी ने पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

गौरतलब है कि अलकायदा ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अलजवाहरी को भारतीय उपमहाद्वीप में कायदात अल जेहाद के नाम से नया गु्रप शुरू करने और भारत, म्यांमार और बांग्लादेश में जेहाद शुरू करने का आदेश देते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो यू ट्यूब पर भी देखा जा सकता है। जवाहरी ने इस गु्रप की कमान पाकिस्तान के आतंकवादी असीम उमर को सौंपी है। इस वीडियो में जवाहरी को भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद देशों को इस्लामिक राष्ट्र में तबदील करने का आदेश देते हुए दिखाया गया है।

आतंकी गुट अल कायदा के प्रमुख अयमान अल जवाहिरी ने घोषणा की है कि अल कायदा अब भारत में अपनी पैठ बनाएगा। एक वक्त ओसामा बिन लादेन के दाएं हाथ माने जाने वाले जवाहिरी ने एक वीडियो में कहा है कि अल कायदा भारत में इस्लामिक राज की वापसी चाहता है, क्योंकि एक वक्त यह मुस्लिम साम्राज्य का हिस्सा था।

एसआइटीई आतंकवादी निगरानी समूह के जिहादी फोरम में पाए गए इस वीडियो में जवाहिरी ने कहा कि नया बल ‘कृत्रिम सीमाओं’ को खत्म कर देगा, जिसने इलाके में मुस्लिम आबादी को बांट रखा है। अल कायदा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सक्रिय है, जहां समझा जाता है कि इसका नेतृत्व छिपा हुआ है, लेकिन जवाहिरी ने कहा, कायदात अल जेहाद लड़ाई को भारत, म्यामांर और बांग्लादेश तक ले जाएगा। उसने कहा, इस निकाय का गठन आज नहीं हुआ, बल्कि यह दो वर्षो के प्रयास का यह नतीजा है कि भारतीय उपमहाद्वीप में मुजाहिद्दीनों को एक संगठन के अंदर लाया जाए।