आज ओबामा से मिलेंगे मनमोहन, उठ सकता है परमाणु बिल का मुद्दा

0

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे. दोनों के बीच परमाणु जवाबदेही बिल, रक्षा, आर्थिक और अन्य कई अहम मसलों पर चर्चा हो सकती है.

गुरुवार को वाशिंगटन पहुंचने पर प्रधानमंत्री का सेंट एंड्रयू एयर बेस पर भव्य स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री ने अमेरिका से रिश्ते और मजबूत होने की उम्मीद जताई.

बाद में न्यूयॉर्क पहुंचेंगे खुर्शीद
प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी गुरशरण कौर की अगवानी एंड्रूज एयर फोर्स बेस पर कार्यवाहक प्रोटोकॉल उप प्रमुख रोसमैरी पॉली ने की. सिंह के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन और विदेश सचिव सुजाता सिंह भी हैं. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद बाद में न्यूयॉर्क में उनके साथ शामिल होंगे.

आज मुलाकात के बाद दोनों नेता एक मीडिया के सामने संयुक्त बयान जारी करेंगे. ओबामा इसके बाद सिंह को दोपहर की दावत देंगे.

गुरशरण के लिए चाय पार्टी देंगी मिशेल
बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा व्हाइट हाउस में गुरशरण कौर के लिए एक निजी चाय पार्टी का आयोजन करेंगी. मनमोहन वाशिंगटन में ओबामा से मुलाकात के तत्काल बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो जाएंगे.

29 को होगी शरीफ से मुलाकात
न्यूयॉर्क में शनिवार को उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करना है. 29 सितंबर को वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात कर सकते हैं. जम्मू में आतंकी हमले के बावजूद उन्होंने बातचीत को जरूरी बताया है. उनका सोमवार को भारत वापसी का कार्यक्रम है.