इजराइली PM ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर जताई चिंता

0

ईरान का परमाणु बम बहुत जल्‍द तैयार हो जाएगा, वे परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इससे इजराइल समेत सभी देशों की दिल की धड़कने तेज हो गई हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान का परमाणु हथियार बनाना पूरे विश्व के लिए चिंता की बात है।इस मौके पर नेतन्‍याहू ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उनका देश ईरान के परमाणु कार्य… इजराइली PM ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर जताई चिंता

ईरान का परमाणु बम बहुत जल्‍द तैयार हो जाएगा, वे परमाणु हथियार बनाने के बेहद करीब पहुंच गए हैं। इससे इजराइल समेत सभी देशों की दिल की धड़कने तेज हो गई हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान का परमाणु हथियार बनाना पूरे विश्व के लिए चिंता की बात है।इस मौके पर नेतन्‍याहू ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उनका देश ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने के लिए तेहरान के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही कर सकता है, भले अमेरिका कुछ करे या न करे। नेतन्‍याहू की इस चेतावनी के बाद माहौल एक बार फिर गरमा गया है।न्‍यूज चैनल अलजजीरा के मुताबिक, अमेरिकी समाचार चैनल ‘सीबीएस न्यूज’ ने रविवार को नेतन्याहू के हवाले से कहा कि वे खतरे की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने अभी इसे लांघा नहीं है। नेतन्याहू ने आगे कहा कि वे बम बनाने के बहुत करीब पहुंचते जा रहे हैं। तथा उन्हें बहुत स्पष्ट शब्दों में यह बताना होगा कि उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने वाशिंगटन से भी कम समय दिया है और ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए तय समय पर एकतरफा कार्यवाही कर सकता है।वैसे पिछले काफी समय से अमेरिका समेत कई देश ईरान पर यह दबाव बना रहे हैं कि वह परमाणु हथियार न बनाए। लेकिन ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम हथियार बनाने के लिए नहीं, बल्कि ईंधन की जरूरतों को पूरा करने के लिए है।