इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी को एक नाबालिग के साथ यौन संबंधों के आरोप में सात साल की सज़ा सुनाई गई है। बर्लुस्कोनी पर ताउम्र किसी भी सरकारी ओहदा संभालने की भी पाबंदी लगाई गई है।मिलान की अदालत ने उन्हें इस मामले पर पर्दा डालने के लिए अपनी ताकत के इस्तेमाल का भी दोषी पाया। हालांकि कोर्ट का फैसला मामले में अपील पर सुनवाई के बाद ही लागू किया… इटली के पूर्व पीएम सिल्वियो बर्लुस्कोनी को एक नाबालिग के साथ यौन संबंधों के आरोप में सात साल की सज़ा सुनाई गई है। बर्लुस्कोनी पर ताउम्र किसी भी सरकारी ओहदा संभालने की भी पाबंदी लगाई गई है।मिलान की अदालत ने उन्हें इस मामले पर पर्दा डालने के लिए अपनी ताकत के इस्तेमाल का भी दोषी पाया। हालांकि कोर्ट का फैसला मामले में अपील पर सुनवाई के बाद ही लागू किया जाएगा। जबकि बर्लुस्कोनी और रूबी नाम की नाइट क्लब डांसर इस बात से इनकार करते हैं कि उनके बीच कभी शारीरिक रिश्ते बने हैं।बर्लुस्कोनी के खिलाफ कई दूसरे मामले भी चल रहे हैं। पिछले साल अक्तूबर में उन्हें टैक्स धांधली के मामले में चार साल की सजा सुनाई गई थी।