इराक में नस्ली हमलों का दौर जारी है, सोमवार को राजधानी बगदाद में शिया मुस्लिमों के उत्सव के मौके पर कई मुख्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीरियल कार ब्लास्ट किए गए। इन बम धमाकों में दर्जनों लोगों की मौत हो गई।सोमवार को पूरे विश्व के मुस्लिम अपना त्योहार शब-ए-बरात मनाने में मशगूल थे। बाजार रोशन थे, लेकिन तभी बमों के 10 धमाकों से इराक की राजधानी ब…
इराक में नस्ली हमलों का दौर जारी है, सोमवार को राजधानी बगदाद में शिया मुस्लिमों के उत्सव के मौके पर कई मुख्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सीरियल कार ब्लास्ट किए गए। इन बम धमाकों में दर्जनों लोगों की मौत हो गई।सोमवार को पूरे विश्व के मुस्लिम अपना त्योहार शब-ए-बरात मनाने में मशगूल थे। बाजार रोशन थे, लेकिन तभी बमों के 10 धमाकों से इराक की राजधानी बगदाद गूंज उठी। पुलिस सूत्रों की मानें तो इस हमला मुख्य रूप से बगदाद और उन जगहों को टारगेट बनाकर किए गए जहां शिया समुदाय के लोग अपने इमाम की जयंती का उत्सव मना रहे थे। हालांकि कई धमाके सुन्नी मुस्लिमों के इलाकों में भी हुए।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लगातार हुए 10 सीरियल कार ब्लास्ट में लगभग 42 लोग घायल हो गए हैं और बहुत से लोग घायल हुए जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।बता दें कि इस साल के शुरुआत से अब तक इराक में हुए बम ब्लास्टों में दो हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।