इराक की राजधानी बगदाद के फूड बाजार में गुरुवार को तड़के एक ट्रक में हुए भीषण बम धमाके में 60 लोगों की मौत हो गई , जबकि कई लोग घायल हुए हैं। इराकी पुलिस के दो अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका बगदाद के व्यस्त इलाके सदर की जमीला मार्केट में हुआ।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस भीषण विस्फोट में 86 लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि अस्पताल के तीन अधिकारियों ने भी 54 लोगों के मारे जाने की ही पुष्टि की है। सभी अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर यह जानकारी दी है, क्योंकि वह मीडिया से बातचीत करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।
हालांकि रॉयटर्स ने पुलिस और मेडिकल सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि हमले में 60 लोग मारे गए हैं और 200 घायल हुए हैं। इस हमले की अब तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आईएस और अन्य सुन्नी आतंकी संगठन पहले भी इस तरह के हमले इस इलाके में करते रहे हैं