इराक: शिया समुदाय को निशाना बनाकर हमले, 45 मरे

0

इराक में शिया बहुसंख्यक इलाकों में हुए करीब दर्जनों हमलों में 45 से अधिक लोगों के मरने के साथ ही 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें है। इन हमलों के साथ ही इराक में फिर से सांप्रदायिक हिंसाओं की तरफ रख कर लिया है।खबरों की मानें तो इराक में इस साल अप्रैल में ही 2 से अधिक लोग मारे गए हैं। बरहाल रविवार को हुए इस हमले ही जिम्‍मेदारी किसी भी आतंकी स… इराक: शिया समुदाय को निशाना बनाकर हमले, 45 मरेइराक में शिया बहुसंख्यक इलाकों में हुए करीब दर्जनों हमलों में 45 से अधिक लोगों के मरने के साथ ही 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें है। इन हमलों के साथ ही इराक में फिर से सांप्रदायिक हिंसाओं की तरफ रख कर लिया है।खबरों की मानें तो इराक में इस साल अप्रैल में ही 2 से अधिक लोग मारे गए हैं। बरहाल रविवार को हुए इस हमले ही जिम्‍मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि यह हमले शिया समुदाय को निशाना बनाते हुए किए गए थे। देश के दक्षिण और मध्य हिस्से में आधा दर्जन शहरों और कस्बों में विस्फोट हुए हैं।इराक पुलिस के मुताबिक कुत में रविवार सुबह हुए कार बम हमले में एक कार को विस्फोट कर उड़ा दिया गया जिसमें छह लोग मारे गए और 15 लोग घायल हो गए। इसके बाद शहर में एक निर्माण स्थल पर एक अन्य कार बम विस्फोट हुआ जिसमें पांच लोग मारे गए और 12 लोग घायल हो गए। तेल बहुल क्षेत्र बसरा में भी एक कार बम विस्फोट हुआ और इस घटना में कुल छह लोगों की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि इसके दो घंटे बाद नासीरया शहर में दो कार को विस्फोट कर उड़ा दिया गया जिसमें दो व्यक्ति की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गए। नजफ शहर में भी विस्फोट हुए जहां आठ लोग मारे गए और 28 लोग घायल हो गए। हिलाह, महमूदिया और मादैन में हुए विस्फोटों में कुल सात लोग मारे गए। वहीं तुज खोरमातो शहर में हुए विस्फोटों में दो पुलिसकर्मी मारे गए।