ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर किसी अंजान व्यक्ति ने एक कार्यक्रम के दौरान सलामी सैंडविच फेंक कर अपना विरोध व्यक्त किया। हालांकि सैंडविच फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। यह दूसरी बार है गिलार्ड पर सैंडविच फेंका गया है, लेकिन उन्होंने इस घटना को सीरियली नहीं लिया और इस बात को मजाक में उड़ा दिया।एक समय था जब देश के ने…
ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड पर किसी अंजान व्यक्ति ने एक कार्यक्रम के दौरान सलामी सैंडविच फेंक कर अपना विरोध व्यक्त किया। हालांकि सैंडविच फेंकने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। यह दूसरी बार है गिलार्ड पर सैंडविच फेंका गया है, लेकिन उन्होंने इस घटना को सीरियली नहीं लिया और इस बात को मजाक में उड़ा दिया।एक समय था जब देश के नेताओं पर फूलों की बारिश की जाती थी। फिर कुछ समय पहले नेताओं पर जूता फेंकने का चलन शुरू हुआ। भारत में भी कुछ नेताओं पर जूते उछाले गए। अब नेताओं पर सैंडविच फेंकने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री पर दो बार अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान सैंडविच फेंका जा चुका है।दरअसल, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गिलार्ड कैनबरा में एक हाई स्कूल गई हुई थीं, वहां उन पर पीछे से सैंडविच फेंका गया। सैंडविच उनके पैरों पर गिरा, लेकिन इसे फेंकने वाले की पहचान नहीं हो सकी।जब गिलार्ड से पूछा गया कि सैंडविज फेंकने की घटना से वह आहत हुईं? तो पर उन्होंने कहा, ‘शायद सैंडविच फेंकने वाले को लगा होगा कि मैं भूखी हूं, यह कहकर उन्होंने इस बात को मजाक करते हुए टाल दिया।’बता दें कि हाल के दिनों में गिलार्ड उन पर सैंडविच फेंके जाने की यह दूसरी घटना है। इसी महीने ब्रिसबेन में एक स्कूल में उन पर सैंडविच फेंका गया था। इस घटना को लेकर 16 वर्षीय एक छात्र को 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था।गिलार्ड पर दूसरी बार हुए सैंडविच अटैक से लगता है कि उनकी छवि लोगों के बीच अच्छी नहीं है। लोग उन्हें पसंद नहीं करते हैं, इसलिए उनके खिलाफ दूसरी बार यह घटना सामने आई है।