वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक के रमादी शहर को छुड़ाने के लिए हर संभव मदद की बात कही है। ओबामा ने अपने शीर्ष सुरक्षा सलाहकारों से इराक की स्थिति के बारे में जानकारी ली। साथ ही, खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से निपटने की रणनीति पर भी चर्चा की है। व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही ओबामा ने इस फैसले का भी समर्थन किया, जिसमें इराक की ओर से अनबर प्रांत में स्थानीय जनजातियों को ट्रेनिंग देने की बात कही गई। ताकि इराकी सेना में इनकी भर्ती की जा सके।
ओबामा ने इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल-आब्दी को पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अमेरिका इराक को हर संभव मदद करेगा। रमादी शहर को आईएस आतंकियों के कब्जे से छुड़ाने में भी इराकी सेना के ऑपरेशन में अमेरिकी पूरी मदद करेगा। गौरतलब है कि आईएस द्वारा इराक के रमादी शहर पर पूर्ण कब्जे के दावे के बाद अमेरिका ने कहा था कि आतंकवादियों के कब्जे से इस शहर को जल्द मुक्त करा लिया जाएगा।