कयानी की शरीफ को सलाह, भारत-पाक संबंध सुधारने में न करें जल्‍दबाजी

0

पाकिस्‍तान में तीसरी बार सत्‍ता संभालने जा रहे नवाज शरीफ ने चुनाव में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिलते ही यह ऐलान कर दिया था कि उनकी प्राथमिकता भारत से अच्‍छे संबंध बनाना होगा, लेकिन पाक के सेना प्रमुख जनरल परवेज कयानी शरीफ को चेताया है कि वह भारत से संबंध सुधारने में जल्‍दबाजी न दिखाए।एक रिपोर्ट के अनुसार कयानी ने शरीफ से मिलकर उन्‍हें भारत-पाक रिश्‍तों क… कयानी की शरीफ को सलाह, भारत-पाक संबंध सुधारने में न करें जल्‍दबाजी

पाकिस्‍तान में तीसरी बार सत्‍ता संभालने जा रहे नवाज शरीफ ने चुनाव में अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिलते ही यह ऐलान कर दिया था कि उनकी प्राथमिकता भारत से अच्‍छे संबंध बनाना होगा, लेकिन पाक के सेना प्रमुख जनरल परवेज कयानी शरीफ को चेताया है कि वह भारत से संबंध सुधारने में जल्‍दबाजी न दिखाए।एक रिपोर्ट के अनुसार कयानी ने शरीफ से मिलकर उन्‍हें भारत-पाक रिश्‍तों को लेकर चेताया है, ‘पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ से शनिवार को लाहौर में उनके भाई शाहबाज शरीफ के घर पर हुई मुलाकात के दौरान कयानी ने ऐसा सुझाव दिया। हालांकि, इस मुलाकात के संबंध में पीएमएल-एन और सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।लेकिन एक अंग्रेजी न्‍यूज पेपर के हवाले से बताया कि कयानी चाहते हैं कि देश की नई सरकार भारत के साथ रिश्तों को सुधारने में बहुत सावधानी से आगे बढ़ें। कयानी का कहना है, ‘केवल इसी तरीके से क्षेत्र में स्थायी शांति की ओर बढ़ा जा सकता है।’गौरतलब है कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे शरीफ ने चुनाव से पहले भारत के साथ संबंधों को लेकर कई सकारात्‍मक बयान दिए थे। इसके बाद जानकार मान रहे थे कि हो सकता है, ये बयान सेना को नागवार गुजरे हों।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुलाकात में कयानी ने सुनिश्चित किया कि शरीफ ‘पिछले एक दशक में हुए घटनाक्रमों के मद्देनजर पाक-भारत रिश्तों की जमीनी हालात जान लें।’ दरअसल, कयानी को लगता है कि सत्ता से दूर रहने के कारण शरीफ को इसका सीधा अनुभव नहीं रहा है। कयानी की नजर में पाकिस्तान और भारत के बीच पिछले कई सालों में पैदा हुए जियो-पॉलिटिकल चुनौतियों को सुलझाने के लिए एक व्यापक रणनीति की जरूरत है।