पाकिस्तान के कराची शहर में सफूरा चौक के पास बुधवार सुबह कुछ आतंकवादियों ने एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है, जिसमें कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई है. तहरीक-ए-तालिबान में हमले की जिम्मेदारी ली है.
बताया जाता है कि मरने वालों में 16 महिलाएं शामिल हैं. सिंध प्रांत के आईजी गुलाम हैदर जमाली ने बताया कि बाइक सवार छह आतंकी पुलिस की वर्दी में आए थे. दरिंदों ने पहले बस के ड्राइवर को निशाना बनाया. फिर बस के अंदर घुस गए और ओपन फायरिंग कर दी. करीब 10 मिनट के इस खूनी खेल में तालिबानी एक-एक कर यात्रियों के सिर में गोली मारते गए.
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों ने बताया कि बस में अल्पसंख्यक इस्माइली समुदाय के करीब 60 लोग सवार थे. सभी अल-अजहर इलाके में अपने धार्मिक स्थल से लौट रहे थे.
हादसे में 24 अन्य घायल भी हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. सभी घायल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं. पुलिस जांच में जुटी हुई है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की है और अधिकारियों से रिपोर्ट तलब किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी घटना की कड़ी निंदा की है. मोदी ने ट्वीट कर घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी घटना की निंदा की है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा है कि हमले में मासूम लोगों की जान गई है.