पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली हैदर गिलानी को प्रतिबंधित संगठनों लश्कर ए झांगवी और सिपह ए सहबा से धमकियां मिली थीं। अली हैदर गिलानी का कल उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह पाकिस्तान में होने जा रहे चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे।अब तक किसी भी गुट ने अली हैदर गिलानी के अपहरण का जिम्मा नहीं लिया है। गिलानी और उनके परिवार के अन्य सद… पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के पुत्र अली हैदर गिलानी को प्रतिबंधित संगठनों लश्कर ए झांगवी और सिपह ए सहबा से धमकियां मिली थीं। अली हैदर गिलानी का कल उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वह पाकिस्तान में होने जा रहे चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे।अब तक किसी भी गुट ने अली हैदर गिलानी के अपहरण का जिम्मा नहीं लिया है। गिलानी और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने बताया कि अली हैदर को लश्कर ए झांगवी और सिपह ए सहबा की ओर से अपहरण करने तथा जान से मार डालने की धमकियां मिल रही थीं।27 वर्षीय अली हैदर का कल मुल्तान से अपहरण कर लिया गया। मुल्तान को गिलानी परिवार का गढ़ माना जाता है और अली हैदर वहां चुनाव प्रचार कर रहे थे। बंदूकधारियों ने अली हैदर के निजी सचिव और अंगरक्षक के विरोध करने पर उन्हें गोली मार दी थी।पुलिस ने मुल्तान में पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों का दावा है कि इनमें से दो व्यक्तियों ने अपहरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है। संदिग्धों से पूछताछ के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है। लेकिन ट्रिब्यून में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अली हैदर को अपहरणकर्ता कबीरवाला ले गए हैं जो कि लश्कर ए झांगवी का गढ़ माना जाता है।