चीन ने कहा, तिब्‍बत व ताईवान मामले में हस्‍तक्षेप न करे यूएस

0

बीजिंग। राष्ट्रपति शी चिनपिंग ने चीन की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए तिब्बत और ताईवान के मुद्दे पर अमेरिका से हस्तक्षेप न करने की अपील की है।

राष्ट्रपति शी ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक से फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि तिब्बत और ताईवान के मसले पर चीन की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए इस पर हस्तक्षेप न किया जाए। उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका से संबंधों को आगे बढ़ाना चाहता है।

शी ने कहा कि दोनों पक्षों को सैन्य, आर्थिक, ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में आपसी सहयोग करना चाहिए। मालूम हो कि ओबामा ने शी को सितंबर में अमेरिका आने का न्यौता दिया है। इस दौरे को दक्षिण पूर्व एशिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दोनों देश एक-दूसरे के साथ व्यापार बढ़ाने को इच्छुक हैं।