चीन: बर्डफ्लू की अफवाहें उड़ाने पर तीन गिरफ्तार

0

दक्षिणीपश्चिमी चीन के गुइझो प्रांत में बर्डफ्लू फैलने से जुड़ी अफवाहें इंटरनेट पर उड़ाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।ली और काई उपनामों के दो व्यक्तियों को अफवाहें फैलाने के आरोप में पांच दिन के लिए हिरासत में लिया गया है। गुईयांग प्रांत के जनसुरक्षा ब्यूरो के अनुसार, एच7एन9 का कोई भी मामला प्रांत में सामने नहीं आया है। इन लोगों ने अपने म… चीन: बर्डफ्लू की अफवाहें उड़ाने पर तीन गिरफ्तार

दक्षिणीपश्चिमी चीन के गुइझो प्रांत में बर्डफ्लू फैलने से जुड़ी अफवाहें इंटरनेट पर उड़ाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।ली और काई उपनामों के दो व्यक्तियों को अफवाहें फैलाने के आरोप में पांच दिन के लिए हिरासत में लिया गया है। गुईयांग प्रांत के जनसुरक्षा ब्यूरो के अनुसार, एच7एन9 का कोई भी मामला प्रांत में सामने नहीं आया है। इन लोगों ने अपने माइक्रो ब्लॉग पर सोमवार को लिखा था, गुईयांग के जिनयांग पोलट्री बाजार के नमूनों के परीक्षण परिणामों में एच7एन9 पाया गया।शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, बहुत से इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं ने इस संदेश को दोबारा पोस्ट कर दिया। इंटरनेट पर सक्रिय एक अन्य व्यक्ति गोंग ने इस अफवाह को फैलाने में सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अफवाह से इंटरनेट के कुछ प्रयोगकर्ताओं और स्थानीय लोगों में भय व्याप्त हो गया। ब्यूरो के मुताबिक गोंग को दस दिन के लिए हिरासत में लिया गया है। चीन में नए बर्ड फ्लू की वजह से नौ लोग मारे जा चुके हैं।