जासूसी के आरोप में ईरान ने किया सउदी अरब के राजदूत को तलब

0

सउदी अरब द्वारा ईरान पर लगाए जा रहे जासूसी के आरोपों पर विरोध जताते हुए ईरान ने वहां के राजदूत को तलब किया है। सउदी अरब का आरोप है कि पिछले हफ्ते अरब देशों में गिरफ्तार हुए जासूस ईरानी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थे।ईरान की अद्र्ध सरकारी समाचार एजेंसी मेहर की ओर से बुधवार को देर रात दी गई एक खबर के मुताबिक तेहरान में सउदी अरब के दूत के साथ हुई… जासूसी के आरोप में ईरान ने किया सउदी अरब के राजदूत को तलब

सउदी अरब द्वारा ईरान पर लगाए जा रहे जासूसी के आरोपों पर विरोध जताते हुए ईरान ने वहां के राजदूत को तलब किया है। सउदी अरब का आरोप है कि पिछले हफ्ते अरब देशों में गिरफ्तार हुए जासूस ईरानी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थे।ईरान की अद्र्ध सरकारी समाचार एजेंसी मेहर की ओर से बुधवार को देर रात दी गई एक खबर के मुताबिक तेहरान में सउदी अरब के दूत के साथ हुई बैठक में ईरान के विदेश मंत्रालय ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। खबर के मुताबिक ईरान ने इस मामले में सउदी सरकार से सफाई मांगी है।इससे पहले सउदी अरब ने कहा था कि गिरफ्तार लोगों की गवाही और सुबूतों से साफ पता चलता है कि देश के महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी के बदले ईरान ने इन लोगों को धन उपलब्ध कराए थे।हालांकि ईरान ऐसी खबरों से इनकार करता रहा है। इस बार भी उसने कहा कि वह किसी भी तरह की जासूसी में शामिल नहीं है।