वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस परिसर में ड्रोन विमान के गिरने पर अपना बयान जारी किया है।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार ड्रोन विमानों को प्रयोग को सुरक्षित बनाने पर काम कर रही है।
ओबामा ने कहा कि अमेरिका अपनी टेक्नोलॉजी को अपडेट करने में चूक गया है।
इसकी वजह से ड्रोन विमान आसानी से अवेलेबल हो गए हैं। लेकिन अमेरिकी सरकार ड्रोन विमानों के दुरूपयोग को रोकने के लिए जरूरी कानूनों का विकास जरूर कर सकता है।
ओबामा ने कहा ड्रोन विमानों के मामले में यह आवश्यक है कि इन विमानों को प्रयोग सुरक्षित रूप से किया जाए। इसके साथ ही ड्रोन विमान किसी भी व्यक्ति की प्राइवेसी को भंग ना करें।
उल्लेखनीय है अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा अपनी वाइफ मिशेल ओबामा के साथ भारत दौरे पर थे जब व्हाइट हाउस में ड्रोन विमानों के मिलने की बात सामने आई।