नए पोप का इंतजार कर रहे लोगों को अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि मंगलवार की देर रात नए पोप के चुनाव के लिए आयोजित कॉन्कलेव में फैसला नहीं हो पाया कि ईसाई धर्म का सब से बड़ा गुरु कौन होगा।सिस्टाइन चैपल की चिमनी से निकले काले धुंए से इसकी जानकारी लोगों को मिली। नए पोप के चुनाव के लिए दुनियाभर 115 कार्डिनल वेटिकन पहुंचे हैं और जिस उम्मीदवार को दो तिहा… नए पोप का इंतजार कर रहे लोगों को अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि मंगलवार की देर रात नए पोप के चुनाव के लिए आयोजित कॉन्कलेव में फैसला नहीं हो पाया कि ईसाई धर्म का सब से बड़ा गुरु कौन होगा।सिस्टाइन चैपल की चिमनी से निकले काले धुंए से इसकी जानकारी लोगों को मिली। नए पोप के चुनाव के लिए दुनियाभर 115 कार्डिनल वेटिकन पहुंचे हैं और जिस उम्मीदवार को दो तिहाई कार्डिनलो का समर्थन मिलेगा वो ही नया पोप होगा। लेकिन मंगलवार शाम को हुए चुनाव में किसी को दो तिहाई समर्थन नहीं मिला।बिशप को चुनने के लिए यह कार्डिनल तब तक हर रोज चार बार मतदान करेंगे। जब तक किसी एक उम्मीदवार के नाम पर मुहर नहीं लग जाती। अगर तीन दिनों तक मतदान प्रक्रिया के जारी रहने पर भी नये पोप का चुनाव नहीं हो पाता है, तो कार्डिनल इस प्रक्रिया को एक दिन के लिए रोक देंगे और प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा। जब नये पोप चुन लिये जाएंगे तो चिमनी से सफेद धुआं निकलेगा।