पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने विदेश मंत्रालय अपने पास रखने का निर्णय किया है लेकिन सरताज अजीज की भूमिका अहम होगी.पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नवगठित मंत्रिमंडल में विदेश मंत्रालय अपने पास ही रखने का निर्णय लिया है ऐसे में भारत और अमेरिका के साथ पाकिस्तान के संबंधों सहित अन्य मुद्दों को आगे बढ़ाने में पूर्व मंत्री सरताज अजीज की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाएगी
कैबिनेट डिविजन ने 84 वर्षीय अजीज की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेशी मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में नियुक्ति को अधिसूचित कर दिया है.अजीज नब्बे की दशक में बतौर प्रधानमंत्री शरीफ के पिछले कार्यकाल में वित्त और विदेश मंत्री का पद संभाल चुके हैं.
पिछले कुछ सप्ताह से अजीज विदेश नीति के मुद्दे पर शरीफ को सलाह दे रहे हैं और विदेशों के राजदूतों और देश के दौरे पर आ रहे नेताओं से साथ हो रही बैठकों में भाग ले रहे हैं.