पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सहित देश की राजनीति पर किसी समय सितारों की तरह जगमगाने वाले कई बड़े नाम कल के चुनाव के बाद धूल में पड़े दिखाई दिए। देश में पहले लोकतांत्रिक सत्ता परिवर्तन के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।जियो न्यूज की खबर के अनुसार पीपीपी के उम्मीदवार अशरफ को सबसे बड़ी हार मिली। अशरफ को रावलपिंड…
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सहित देश की राजनीति पर किसी समय सितारों की तरह जगमगाने वाले कई बड़े नाम कल के चुनाव के बाद धूल में पड़े दिखाई दिए। देश में पहले लोकतांत्रिक सत्ता परिवर्तन के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया।जियो न्यूज की खबर के अनुसार पीपीपी के उम्मीदवार अशरफ को सबसे बड़ी हार मिली। अशरफ को रावलपिंडी-2 (नेशनल एसेंबली-51) सीट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।अनौपचारिक एवं शुरूआती नतीजों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के उम्मीदवार राजा मोहम्मद जावेद इखलास रावलपिंडी-2 सीट से विजयी रहे। पीपीपी के कई शीर्ष नेताओं को हार का सामना करना पड़ा।हारे उम्मीदवारों में पूर्व सूचना मंत्री कमर जमान कैरा एवं फिरदौस आशिक अवान, पंजाब पीपीपी के अध्यक्ष मंजूर अहमद वट्टू, लोक लेखा समिति के पूर्व अध्यक्ष नदीम अफजल गांेदल और बैरिस्टर चौधरी ऐतजाज अहसन की पत्नी बुशरा ऐतजाज शामिल हैं।पीपीपी के नेता और पूर्व संघीय मंत्री नजर मोहम्मद गांदल और तसलीम कुरैशी भी हारने वाले उम्मीदवारों में शामिल हैं। इसी तरह पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के दोनों बेटे अली मूसा गिलानी और अब्दुल कादिर गिलानी भी मुल्तान के अपने निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव हार गए।पिछले हफ्ते तालिबान के संदिग्ध आतंकवादियों ने चुनाव प्रचार के दौरान अब्दुल को अगवा कर लिया था।