पाकिस्तान में आतंकी हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, अब दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बनाकर किए गए बम ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हैं।दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के भोसा मंडी इलाके में गुरुवार को सुबह एक ऑटोरिक्शा में रखे गये बम में ब्लास्ट उस समय हुआ जब बल…
पाकिस्तान में आतंकी हमले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, अब दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बनाकर किए गए बम ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक घायल हैं।दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान के भोसा मंडी इलाके में गुरुवार को सुबह एक ऑटोरिक्शा में रखे गये बम में ब्लास्ट उस समय हुआ जब बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के जवानों को लेकर जा रही बस वहां से गुजर रही थी। पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजल अहमद संबल ने बताया कि इस ब्लास्ट में 10 सैनिकों और दो नागरिकों की मौत हुई।इस ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को पास के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को बाद में एक सैन्य अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि पांच घायलों की हालत गंभीर है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र से बस के गुजरते वक्त बम ब्लास्ट रिमोट कंट्रोल की मदद से किया गया। बम निष्कि्रय करने वाले दस्ते के सदस्यों ने कहा कि हमले में करीब 100 किलोग्राम विस्फोटक की मदद ली गई। टेलीविजन पर फुटेज में दिखाया गया कि हमले में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोग और बचाव दल के सदस्य मृतकों और घायलों को अस्पताल लेकर गये।कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की है और खोजी अभियान चलाया है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। नवाज शरीफ के सत्ता संभालते ही यह ब्लास्ट हुआ है। शरीफ के लिए पाकिस्तान में सबसे बड़ी समस्या आतंकवाद से निपटना ही है। पाक में अमन और चैन तभी आ सकता है, जब आतंकवाद पूरी तरह से खत्म हो जाए।