पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम गिलानी का बेटा अली हैदर अगवा

0

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी का मुल्‍तान से एक चुनावी रैली के दौरान अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने मौके पर फाइरिंग की, जिसमें 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। अली को भी गोली लगी है। इस फायरिंग में गिलानी के सचिव की भी हत्‍या हो गई है।बताया जा रहा है कि अली हैदर एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी व… पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम गिलानी का बेटा अली हैदर अगवा

पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली हैदर गिलानी का मुल्‍तान से एक चुनावी रैली के दौरान अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने मौके पर फाइरिंग की, जिसमें 5 लोगों के मारे जाने की खबर है। अली को भी गोली लगी है। इस फायरिंग में गिलानी के सचिव की भी हत्‍या हो गई है।बताया जा रहा है कि अली हैदर एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी वहां कुछ हथियाबंद लोग गाड़ी और मोटरसाइकिलों पर पहुंचे। इन लोगों ने यहां फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गिलानी के सचिव मोहिउद्दीन भी इन्‍हीं मारे गए लोगों में से एक हैं। अली हैदर को भी गोली लगी है।प्रत्‍यदर्शियों के मुताबित हथियारबंद अपरहरणकर्ता अली हैदर को घायल अवस्‍था में ही गाडी में डालकर अपने साथ ले गए।बता दें कि पाकिस्‍तान में 11 मई को आम चुनाव होने हैं, इसलिए वहां रैलियों और सभाओं को दौर चल रहा है। लेकिन पाकिस्‍तान को तालिबान ने खुले तौर पर चुनावों को बाधित करने के लिए हमले की धमकी दे रखी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अली हैदर का अपहरण भी तालिबानी आतंकी संगठन के द्वारा किया गया है।