पाकिस्तानी तालिबान ने धमकी दी है कि पूर्व राष्ट्रपति और सैन्य शासक परवेज़ मुशर्रफ अगर वतन लौटते हैं तो उन्हें मार दिया जाएगा. परवेज़ मुशर्रफ रविवार को स्वदेश लौट रहे हैं.
इस्लामाबाद से एक ख़बर में कहा गया कि मुशर्रफ यदि आगामी आम चुनाव में अपनी पार्टी का नेतृत्व करने के लिए स्वनिर्वासन से पाकिस्तान लौटे तो आत्मघाती हमलावर उन्हें निशाना बनाएंगे.
पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में संवाददाताओं को मिले वीडियो में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एसहानुल्ला एहसान ने शनिवार 23 मार्च को कहा कि मुशर्रफ की वापसी पर वह चरमपंथियों का मुख्य निशाना होंगे.
एहसान ने मुशर्रफ को तालिबान के समक्ष समर्पण करने को कहा है.
69 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास कर चुके अदनान राशिद ने कहा कि तालिबान ने मुशर्रफ को निशाना बनाने के लिए आत्मघाती हमलावरों का विशेष दस्ता बनाया है.
मुशर्रफ ने भी कहा है कि वह मई में होने वाले चुनाव में भाग लेने के लिए रविवार को स्वदेश लौटेंगे और वह अपनी जान का खतरा उठाने को भी तैयार हैं. मुशर्रफ ने यह बात पाकिस्तान की अदालत द्वारा अग्रिम ज़मानत मंजूर किए जाने के कुछ ही घंटे बाद कही. अदालत ने अलग-अलग मामलों में मुशर्रफ को 10 दिन की जमानत देकर करीब पांच साल के स्वनिर्वासन के बाद तुरंत गिरफ्तार होने के भय से मुक्त होकर घर वापस लौटने का रास्ता साफ कर दिया है.
पिछले वर्ष जेल से फरार हुए राशिद को वीडियो में मुशर्रफ की हत्या करने के लिए तालिबान लड़ाकों को प्रशिक्षित करते दिखाया गया है.उसने मुशर्रफ को धमकी देते हुए उन्हें तालिबान के समक्ष समर्पण करने को कहा है.
उसने कहा कि ऐसा नहीं होने पर हम आपको ऐसे स्थानों पर निशाना बनाएंगे जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं.
छह मिनट के इस वीडियो में एहसान और राशिद दोनों ने वर्ष 2007 में इस्लामाबाद के कट्टरपंथी लाल मस्जिद पर हुए सैन्य हमले का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हम आपको जीवित नहीं छोड़ेंगे.’’
एहसान ने बलुचिस्तान प्रांत के उग्रवादियों को भी तालिबान में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.