पाक पुलिस ने किया मुशर्रफ की हत्‍या की कोशिश को नाकाम

0

चुनाव लड़ने की मंशा को लेकर पाकिस्‍तान आए पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में पुलिस ने उनके गेस्‍ट हाउस के पास से विस्‍फोटकों से भरी एक कार को बरामद किया है।एक स्‍थानीय निवासी ने इसकी सुचना पुलिस को दी और बम निरोधक दस्‍ते ने इसमें रखे विस्‍फोटकों को निष्क्रिय कर दिया लेकिन इस घटना के बाद मुशर्रफ की सुरक्षा को ओ… पाक पुलिस ने किया मुशर्रफ की हत्‍या की कोशिश को नाकामचुनाव लड़ने की मंशा को लेकर पाकिस्‍तान आए पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में पुलिस ने उनके गेस्‍ट हाउस के पास से विस्‍फोटकों से भरी एक कार को बरामद किया है।एक स्‍थानीय निवासी ने इसकी सुचना पुलिस को दी और बम निरोधक दस्‍ते ने इसमें रखे विस्‍फोटकों को निष्क्रिय कर दिया लेकिन इस घटना के बाद मुशर्रफ की सुरक्षा को ओर भी ज्‍यादा बढ़ा दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस सुजुकी कार में रखा विस्‍फोटक इतना ज्‍यादा जबरदस्‍त था कि वह एक बड़ी से बड़ी इमारत को खाक कर सकता था लेकिन हमने मुस्‍तैदी से काम करते हुए इस हादसे को होने से बचाया।पुलिस ने बताया कि कार के मालिक की पहचान कर ली गई है लेकिन इससे ज्‍यादा इस बारे में कुछ नहीं पता लग पाया है। उन्‍होंने कहा कि हमें इससे एक विजिटिंग कार्ड के अलावा कुछ सुराग हाथ लगे हैं लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्व: निर्वासन के बाद देश लौटे पूर्व सेना प्रमुख मुशर्रफ को तालिबान की ओर से लगातार धमकियां मिल रही हैं।