पेशावर में दिलीप कुमार के घर को संग्रहालय में बदलने पर अड़ंगा

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पुरातत्व विभाग ने ट्रेजिडी किंग के नाम से मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के पेशावर स्थित पुस्तैनी मकान को संग्रहालय में तब्लील करने का विरोध किया है। विभाग का कहना है कि यह इमारत संग्रहालय बनाने के लिए मुफीद नहीं है। पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने पेशावर के प्रसिद्ध किस्सा ख्वानी बाजार इलाके में बनी जीर्ण-शीर्ण हालत वाली इस 91 वर्ष पुरानी इमारत को संग्रहालय बनाने के सरकार के आग्रह को ठुकराते हुए इसे अव्यावहारिक करार दिया है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सूचना एवं राष्ट्रीय धरोहर मंत्री परवेज राशिद को दिलीप कुमार के इस घर को धरोहर केंद्र में तब्दील करने का आदेश दिया था। दिलीप कुमार उर्फ मुहम्मद यूसुफ खान का जन्म पेशावर में ही हुआ था। 1930 के दशक में उनका परिवार मुंबई आकर बस गया था।

 धरोहर व सूचना मंत्रालय को भेजे गए पत्र में विभाग ने लिखा कि यह इमारत भीड़भाड़ वाले इलाके में है। घर तक पहुंचने के लिए 6 फीट चौड़ा और 33 फीट लंबी गली वाला सिर्फ एक रास्ता है। इमारत का स्थान इसे आगंतुकों के आने जाने के लिए मुश्किल बनाता है। विभाग ने पत्र में लिखा,’बहुत छोटा और संकरा होने के कारण यह घर पुस्तकालय या संग्रहालय बनाने के बिल्कुल लायक नहीं है।’ इस घर में सिर्फ तीन या चार कमरे हैं और इसे 1975 के पुरावशेष अधिनियम के तहत संरक्षित भी करार नहीं दिया गया है।