पाकिस्तान के पेशावर शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक शिया मदरसा के भीतर आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए।अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पेशावर में गुलशन कॉलोनी स्थित धार्मिक शिक्षण संस्थान को निशाना बनाया गया। हमलावर ने मदरसा हुसैनिया को उस वक्त निशाना बनाया जब वहां…
पाकिस्तान के पेशावर शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक शिया मदरसा के भीतर आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक घायल हो गए।अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के पेशावर में गुलशन कॉलोनी स्थित धार्मिक शिक्षण संस्थान को निशाना बनाया गया। हमलावर ने मदरसा हुसैनिया को उस वक्त निशाना बनाया जब वहां जुमे की नमाज के लिए करीब 200 लोग एकत्र हुए थे।यह हमलावर उस वक्त मदरसे में दाखिल हुआ जब वहां लोग इमाम का कुतबा (धार्मिक संबोधन) सुन रहे थे। उसने विस्फोट करने से पहले वहां गोलीबारी की। अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमले में कम से कम छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घायलों में चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।