फेसबुक का स्मार्ट फोन जल्द होगा लांच

0

इमालवा – विदेश | एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार कंपनी ने कहा कि वह 4 अप्रैल को वैली सिटी के मेनलो पार्क में स्थित मेन कैम्पस में अपने मोबाइल को लांच करेगी। 

गुरुवार को अपने मुख्यालय में आयोजित मीडिया समारोह में कंपनी ने पत्रकारों को यह जानकारी दी। फेसबुक ने अपने इस मोबाइल फोन के लिए सर्वे भी करवाया था। इस सर्वेक्षण से पता चला था कि अमेरिका के लोग जगने से लेकर सोने तक स्मार्ट फोन से जुड़े रहते हैं। वे स्मार्ट फोन के आदी हो गए हैं। 

यह सर्वे 18 से 44 साल की उम्र के बीच के करीब 7000 से ज्यादा लोगों पर किया गया था। इस मोबाइल को ताइवानी कंपनी एचटीसी बनाएगी। इस नए स्मार्ट फोन के लिए सॉफ्टवेयर डिजाइन फेसबुक ने ही किया गया है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्ट फोन का नाम ओपेरा यूएल होगा।