फेसबुक पर ब्लॉक किया तो आइएसआइएस ने बना लिया खलीफाबुक

0

दुबई । इंटरनेट के माध्यम से कट्टरपंथी संदेशों का प्रचार-प्रसार करने के लिए इस्लामिक स्टेट (आइएस) समर्थकों ने खलीफाबुक लॉन्च किया है। फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया नेटवर्क पर ब्लॉक किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

खलीफाबुक नामक यह साइट फेसबुक जैसा है। पिछले दो दिनों से यह वेबसाइट ऑफलाइन है। सोमवार को इससे जुड़ा ट्विटर अकाउंट भी शटडाउन कर दिया गया।

वेबसाइट के मुख्य पन्ने पर अंग्रेजी में लंबा-चौड़ा संदेश लिखा हुआ है। इसके पीछे दुनिया का मानचित्र है, जिसमें जगह-जगह पर अरबी प्रतीक चिह्न दिखाई पड़ता है।

संदेश में कहा गया है कि साइट से जुड़ी सूचनाएं, विवरण और इसके सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तात्कालिक रूप से सेवाएं बंद की गई है। इसमें कहा गया है कि यह साइट स्वतंत्र है और इसका इस्लामिक स्टेट से कोई संबंध नहीं है। हालांकि इसमें इस्लामिक शासन के नाम पर कट्टरपंथी समूहों की हिंसा को जायज बताया गया है।

यह साफ नहीं है कि इस साइट को किसने बनाया है और इसके साथ अब तक कितने लोग जुड़ चुके हैं। वेब सेवा प्रदात्ता कंपनी गोडैडी डॉट कॉम पर इसे तीन मार्च को पंजीकृत किया गया है। पता आइएस के नियंत्रण वाले इराक के मोसुल का दिया गया है।