बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद जिल्लुर रहमान का सिंगापुर के एक अस्पताल में देहांत हो गया। शाम 6:47 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली, वह 85 साल के थे और उनका गुर्दे और सांस लेने संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था।राष्ट्रपति कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘राष्ट्रपति ने माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में अंतिम सांस ली।’ बांग्लादेश ने उनके निधन पर तीन दिन के…
बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद जिल्लुर रहमान का सिंगापुर के एक अस्पताल में देहांत हो गया। शाम 6:47 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली, वह 85 साल के थे और उनका गुर्दे और सांस लेने संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था।राष्ट्रपति कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘राष्ट्रपति ने माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में अंतिम सांस ली।’ बांग्लादेश ने उनके निधन पर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।सिंगापुर में बांग्लादेश के राजदूत ने बताया कि चिकित्सकों ने उन्हें स्थानीय समयानुसार शाम 6:47 मिनट पर मृत घोषित किया। उस समय वहां उनके बेटे, बेटियां और नजदीकी रिश्तेदार मौजूद थे।बता दें कि रहमान को बीते 10 मार्च को माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उन्हें फेफड़े में संक्रमण के बाद एयर एंबुलेंस से ले जाया गया था। इसी महीने की शुरुआत में 85 साल के हुए रहमान बांग्लादेश के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाते हैं। पेशे से वकील रहमान बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के निकट सहयोगी हुआ करते थे। साल 1975 के तख्तापलट के बाद अवामी लीग को एकजुट रखने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।