बेल्जियम: ट्रेन हादसे में 1 की मौत, 17 घायल

0

घने अंधियारे में चमक रही लपटें राख होती एक ट्रेन की हैं। हादसा बेल्जियम के पूर्वी फ्लेंडर्स इलाके का है। घातक कैमिकल्स से भरी ट्रेन में आग ने 1 शख्स की जान ले ली और 17 घायल हुए हैं।कैमिकल्स के असर से बचाने के लिए आसपास के करीब 300 घरों को खाली करवाना पड़ा है। आग के चलते गाड़ी के 13 में से 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।जांच से पता चला है कि आग रसायनयिक प्… बेल्जियम: ट्रेन हादसे में 1 की मौत, 17 घायलघने अंधियारे में चमक रही लपटें राख होती एक ट्रेन की हैं। हादसा बेल्जियम के पूर्वी फ्लेंडर्स इलाके का है। घातक कैमिकल्स से भरी ट्रेन में आग ने 1 शख्स की जान ले ली और 17 घायल हुए हैं।कैमिकल्स के असर से बचाने के लिए आसपास के करीब 300 घरों को खाली करवाना पड़ा है। आग के चलते गाड़ी के 13 में से 8 डिब्बे पटरी से उतर गए।जांच से पता चला है कि आग रसायनयिक प्रक्रिया के चलते लगी। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ऐसा ट्रेन के ट्रैक बदलते वक्त हुआ। दमकल विभाग को आग पर काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी।