बोस्‍टन ब्‍लास्‍ट का दूसरा संदिग्‍ध आरोपी अरेस्‍ट

0

बोस्टन ब्लास्ट मामले के दूसरे संदिग्ध (19 साल का कॉलेज स्‍टूडेंट) को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर बोस्टन के मेयर ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी है, मेयर ने लिखा है- ‘वी गॉट हिम…।’बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बोस्‍टन धमाकों में संलिप्‍त एक और संदिग्ध को मशहूर मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के पास शूटआउट में मार गिराया गया था। लेकिन यहां स… बोस्‍टन ब्‍लास्‍ट का दूसरा संदिग्‍ध आरोपी अरेस्‍ट

बोस्टन ब्लास्ट मामले के दूसरे संदिग्ध (19 साल का कॉलेज स्‍टूडेंट) को गिरफ्तार कर लिया गया है। शहर बोस्टन के मेयर ने ट्वीटर पर यह जानकारी दी है, मेयर ने लिखा है- ‘वी गॉट हिम…।’बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को बोस्‍टन धमाकों में संलिप्‍त एक और संदिग्ध को मशहूर मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी के पास शूटआउट में मार गिराया गया था। लेकिन यहां से दूसरा भागने में कामयाब हो गया था।शनिवार को बोस्टर पुलिस के अधिकारियों ने ट्वीटर पर इस बात की सूचना दी कि बोस्‍टन धमामें संलिप्‍ट दूसरे संदिग्ध को भी पकड़ने में कामयाबी मिल गई है। इस बीच बोस्टन पुलिस ने तीन और लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।गौरतलब है कि 16 अप्रैल को बोस्टन में मैराथन दौड़ के दौरान धमाकों में तीन लोगों हुई थी जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इसके बाद राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने कहा था कि हम इस हमले के अरोपियों को नहीं छोड़ेंगे और ऐसा ही हुआ है। इस धमाके का एक आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है और दूसरा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है।