ब्रिटेन के निचले सदन के डिप्टी स्पीकर नाइजेल इवान्स को रेप के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सूत्रों की मानें तो लगभग 55 इवान्स गे हैं और दो पुरुष ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगया है, हालांकि वह खुद को बेकसूर बता रहे हैं।इवान्स ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद हैं, उन पर रेप का आरोप लगने के बाद उन्हें पुलिस ने शनिवार को लंकाशायर के पेंडलट…
ब्रिटेन के निचले सदन के डिप्टी स्पीकर नाइजेल इवान्स को रेप के आरोप में हिरासत में लिया गया है। सूत्रों की मानें तो लगभग 55 इवान्स गे हैं और दो पुरुष ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगया है, हालांकि वह खुद को बेकसूर बता रहे हैं।इवान्स ब्रिटेन की कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद हैं, उन पर रेप का आरोप लगने के बाद उन्हें पुलिस ने शनिवार को लंकाशायर के पेंडलटन स्थित उनके घर से हिरासत में लिया गया। कथित अपराधों के समय पीड़ितों की उम्र 20-30 साल के बीच थी. कहा जा रहा है कि ये घटनाएं जुलाई 2009 और मार्च 2013 में इवान्स के इसी घर में हुई थीं। अधिकारियों ने घर की तलाशी ली और हाउस ऑफ कॉमन्स के डिप्टी इवान्स को प्रेस्टन पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया।हालांकि इवान्स को जमानत पर 19 जून तक के लिए रिहा कर दिया गया। समझा जा रहा है कि प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को 55 वर्षीय इवान्स की गिरफ्तारी के बारे में बता दिया गया है। इवान्स रिबल वैली सीट से सांसद हैं।इवान्स से जब रेप के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि सूत्रों का कहना है कि जिन दो लोगों ने इवान्स पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है, वो उनके अच्छे दोस्त थे। इन दोनों के साथ ही इवान्स के संबंध थे, ये बात किसी से भी छिपी नहीं हैं, फिर आखिर क्यों इन दोनों ने इवान्स पर यौन शोषण का आरोप लगया है, यह बात किसी के समझ में नहीं आ रही है।बता दें कि इवान्स ने साल 2010 में एक न्यूजपेपर के जरिए खुद के गे होने की जानकारी दी थी।