बीजिंग। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भारत में चीन द्वारा निवेश किए जाने का स्वागत किया है। चार दिन की चीन की यात्रा के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने भारत में दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाने के लिए चाइनीज इंडस्ट्रीयल पार्क बनाने की भी बात कही है।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंगलवार से तीन दिन चीन यात्रा शुरू हो रही है। अपनी चीन यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने देश में चीन के निवेश का स्वागत किया है और साथ ही भारत द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधो को मजबूती देने के लिए भारत में चीनी औद्योगिक पार्क के गठन का प्रस्ताव किया है। चीन की मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि हमें खुशी है कि चीन के प्रमुख ली क्वांग के भारत दौरे के समय कई उद्योगपतियों ने भारत में निवेश की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने इंडस्ट्रीयल पार्क के लिए सही जगह का चुनाव करने की भी बात पत्रकारों से कही।
प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत, चीन, म्यांमार और बांग्लादेश के बीच बनने वाले कॉरिडोर से देशों में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी देशों को मिलाकर एक ज्वाइंट स्टडी गु्रप का गठन करने का समझौता चीन प्रमुख के भारत दौरे के समय किया जा चुका है।