भारत में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की खबरें भयावह: अमेरिका

0

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि भारत में यौन हिंसा और हत्याओं की खबरों से वह भयभीत है। साथ ही उसने ऐसी वारदातों से सुरक्षा देने वाले व्यक्तियों, सरकारी अधिकारियों और नागरिक समाज समूहों की भी सराहना की है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय की उप प्रवक्ता मेरी हार्फ ने मंगलवार को कहा कि भारत में ऐसे यौन उत्पीड़नों और हत्याओं की खबरें सुनकर हम (अमेरिका) बहुत भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है।

हार्फ उत्तर प्रदेश के बदायूं में पिछले सप्ताह दो नाबालिग लड़कियों के साथ हुए क्रुर गैंगरेप और हत्या से जुड़ें सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दे रही थीं। उन्होंने कहा कि जैसा हमने कहा है, कानूनों और सोच को बदलना कठिन काम है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा कि जो भी हो, अमेकिा भारत में लिंग अधारित हिंसा को रोकने और ऐसी वारदातों के खिलाफ लोगों की रक्षा करने वाले व्यक्तियों, सरकारी अधिाकारियों और नागरीक समाज समूहों में काम करने वाले लोगों की प्रशंसा करता है।

पूर्व यूएसआइबीसी अध्यक्ष रॉन सोमर्स ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराधों वाले स्थान पर तुरंत शासन व्यवस्ता दुरुस्त करने की जरूरत है, खास तौर पर महिलाओं और समाज के हर तबके को भयमुक्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुर्खियों में रहा रेप कांड भयावह है और इसने मानवता की सारी हदें पार कर दी है। इसका सीधा असर हम सब पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध भारत की छवि को नुकसान पहुंचाएंगे। साथ ही दुनिया भर के निवेशक और पर्यटक सुरक्षा के अभाव में भारत जाने पर हिचक सकते हैं।