भारत में शरीफ के साथ किया गया स्कूली बच्चे जैसा बर्ताव: इमरान खान

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी [पीटीआइ] के अध्यक्ष इमरान खान को देश के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेना पसंद नहीं आया है। इमरान ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते भारत में शरीफ से स्कूली बच्चे जैसा व्यवहार किया गया।

संसद के बाहर सोमवार को पत्रकारों से मुखातिब इमरान ने कहा, शरीफ का अपने कारोबारी बेटे हसन नवाज के साथ भारतीय स्टील टायकून सज्जन जिंदल के घर जाना दर्शाता है कि भारत यात्रा के दौरान उनकी प्राथमिकताएं कुछ और ही थीं। पश्चिमी देशों में कोई भी नेता सत्ता में रहने के दौरान ऐसा नहीं करता। शरीफ के पास जिंदल के नई दिल्ली स्थित घर में जाने का समय था लेकिन वे हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं से मिलने का समय नहीं निकाल सके। इमरान ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली में हुर्रियत प्रतिनिधियों से न मिलकर प्रधानमंत्री ने कश्मीर वार्ता को प्रभावित किया है।

इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सफाई दी थी कि शरीफ हुर्रियत के नेताओं से नहीं मिले क्योंकि वह एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए भारत गए थे। शरीफ का भारत दौरा अप्रत्याशित था। किसी पाकिस्तानी नेता को इस तरह शपथ ग्रहण में पहली बार बुलाया गया था। इस दौरे से किसी ठोस सफलता की उम्मीद करना बेमानी है। शपथ ग्रहण के अगले दिन शरीफ ने नई दिल्ली में मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी। इस दौरान सीमा पार आतंकवाद पर भी चर्चा हुई थी। दोनों नेताओं ने सहमति जताई थी कि आतंकवाद उनके लिए चिंता का विषय है।