मिस्त्र में राष्ट्रपति को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

0

मिश्र में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। हिंसक प्रदर्शन में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। राजधानी काहिरा में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम फेंके और पथराव किया। तहरीर चौक पर हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी जमा हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को हटाने की मांग को लेकर य़े लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं।वहीं ब्राजील में कनफेडरे… मिस्त्र में राष्ट्रपति को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शनमिश्र में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। हिंसक प्रदर्शन में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। राजधानी काहिरा में प्रदर्शनकारियों ने पेट्रोल बम फेंके और पथराव किया। तहरीर चौक पर हजारों की तादाद में प्रदर्शनकारी जमा हैं। राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को हटाने की मांग को लेकर य़े लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं।वहीं ब्राजील में कनफेडरेशन कप टूर्नामेंट शुरू होने से पहले राजधानी रियो डी जिनेरियो पुलिस और प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गये। बड़ी संख्या में ब्राजील के लोग कनफेडरेशन कप का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्ता का खस्ता हाल और सरकार फुटबॉल आयोजन पर फिजूलखर्ची कर रही है। ब्राजील में 2014 फुटबॉल विश्वकप का आयोजन भी होना है।