सेवानिवृत्त न्यायाधीश मीर हजार खोसो को आज पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित किया है जो देश में 11 मई को होने वाले आम चुनाव संचालित कराएंग। न्यायाधीश खोसो बेहद ईमानदार और बेहद सम्मानित हस्ती हैं।84 वर्षीय खोसो बलूचिस्तान प्रांत के जाफराबाद जिले में गोठ आजम खान खोसा से ताल्लुक रखते हैं और वह बलूचिस्तान उच्च न्यायालय तथ…
सेवानिवृत्त न्यायाधीश मीर हजार खोसो को आज पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने देश का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नामित किया है जो देश में 11 मई को होने वाले आम चुनाव संचालित कराएंग। न्यायाधीश खोसो बेहद ईमानदार और बेहद सम्मानित हस्ती हैं।84 वर्षीय खोसो बलूचिस्तान प्रांत के जाफराबाद जिले में गोठ आजम खान खोसा से ताल्लुक रखते हैं और वह बलूचिस्तान उच्च न्यायालय तथा संघीय शरिया अदालत, दोनों के मुख्य न्यायाधीश पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता तथा संसदीय समिति की छह दिन की लंबी चर्चाओं के बावजूद कार्यवाहक प्रधानमंत्री का फैसला कर पाने में विफल रहने पर मामले को शुक्रवार की रात पांच सदस्यीय निर्वाचन आयोग के सुपुर्द कर दिया गया था।दो दिन के विचार विमर्श के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त फकरूद्दीन जी इब्राहिम ने आज दोपहर बाद ऐलान किया कि आयोग ने खोसो को यह जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।अपनी नियुक्ति के तुरंत बाद खोसो ने कहा कि चुनाव समय पर होंगे । हालांकि देश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है। बकौल खोसो, मैं सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलूंगा और आश्वासन देता हूं कि चुनाव निष्पक्ष होंगे। अल्लाह की इच्छा से सब कुछ ठीक होगा।उन्होंने कहा, चुनाव समय पर होंगे । कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है लेकिन यह प्रांतों की जिम्मेदारी है। हम कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रांतीय सरकारों से समन्वय करेंगे।