मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का सेना द्वारा तख्ता पलट किए जाने के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर आ गए। दूसरी ओर अंतरिम सरकार ने कहा है कि वह जल्द ही नये प्रधानमंत्री की घोषणा करेगी।मुर्सी समर्थकों और उनके विरोधियों के बीच करीब दो दिन तक चली हिंसा के बाद यह प्रदर्शन हो रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए प्रधानमंत्री की घोषणा आज की जाए…
मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का सेना द्वारा तख्ता पलट किए जाने के समर्थन में हजारों लोग सड़कों पर आ गए। दूसरी ओर अंतरिम सरकार ने कहा है कि वह जल्द ही नये प्रधानमंत्री की घोषणा करेगी।मुर्सी समर्थकों और उनके विरोधियों के बीच करीब दो दिन तक चली हिंसा के बाद यह प्रदर्शन हो रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नए प्रधानमंत्री की घोषणा आज की जाएगी। सेना ने बुधवार को राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी का तख्ता पलट कर दिया था।राष्ट्रपति के मीडिया सलाहकार अहमद अल मुसलीमनी ने एएफपी को बताया कि प्रधानमंत्री पद के लिए अंतरिम राष्ट्रपति एडली मंसूर का झुकाव मध्य वाम समर्थक वकील जियाद बहा अलदीन की ओर तथा उप राष्ट्रपति पद के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित मोहम्मद अलबरदेई की ओर है। कहा जाता है कि मंसूर ने अलबरदेई के साथ के बिना ही एक योग्य उम्मीदवार खोजने की कोशिश की। सलाफी इस्लामी अलबरदेई की उम्मीदवारी के खिलाफ हैं।सलाफियों का कहना है कि अलबरदेई विभाजन करने वाले प्रधानमंत्री होंगे। अलबरदेई की छवि एक मुखर धर्मनिरपेक्ष और इस्लामी मुर्सी के धुर विरोधी की है। बहा अलदीन के नाम पर भी सलाफी अल नूर पार्टी के प्रमुख ने आपत्ति जताई है क्योंकि वह अलबरदेई के नेशनल साल्वेशन फ्रंट गठबंधन से जुड़े रहे हैं।