रूस, अमेरिका से अपने 35 राजनयिकों को निकाले जाने के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप इतने ही अमेरिकी राजनयिकों को अपने देश से निकालेगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने रूसी राजनयिकों के निष्कासन की घोषणा करते हुए कहा था कि ‘उनकी गतिविधियां उनके राजनयिक ओहदे के अनुरूप नहीं थीं.’
अमेरिका से रूसी राजनयिकों का निष्कासन राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा आधिकारिक तौर पर रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जासूसी का आरोप लगाने के बाद किया गया.
ओबामा ने अक्टूबर में रूस पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप के उद्देश्य से अमेरिकी राजनीतिक संस्थाओं व व्यक्तियों की हैकिंग का आरोप लगाया था. रूस ने हालांकि इस आरोप को खारिज कर दिया है