लद्दाख से हटे चीनी सैनिक, उच्चस्तरीय बैठक में हुआ फैसला

0

जम्मू के लद्दाख इलाके से चीनी सैनिकों की टुकड़ी हट गई है। भारत और चीन के बीच रविवार शाम 7:30 बजे हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद दोनों देशों ने उक्त फैसला किया है। गौरतलब है चीनी सैनिकों ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर पर 5 टेंट लगा लिए थे और उक्त इलाके को चीनी इलाका घोषित कर दिया था, जिसके बाद भारतीय सैनिकों को भी वहां तैनात कर दिया गया था।चीनी सैन… लद्दाख से हटे चीनी सैनिक, उच्चस्तरीय बैठक में हुआ फैसला

जम्मू के लद्दाख इलाके से चीनी सैनिकों की टुकड़ी हट गई है। भारत और चीन के बीच रविवार शाम 7:30 बजे हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद दोनों देशों ने उक्त फैसला किया है। गौरतलब है चीनी सैनिकों ने लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी सेक्टर पर 5 टेंट लगा लिए थे और उक्त इलाके को चीनी इलाका घोषित कर दिया था, जिसके बाद भारतीय सैनिकों को भी वहां तैनात कर दिया गया था।चीनी सैनिको द्वारा लद्दाख में घुसपैठ के बाद भारत और चीन के रिश्तों पर दरार पड़ने की संभावनाए जताई जाने लगी थी और चीनी सैनिकों के घुसपैठ को लेकर मुख्य विपक्षी दल लगातार बीजेपी सत्तासीन यूपीए सरकार को लगातार निशाना बना रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशो में बनी सहमति के बाद चीनी सैनिकों के लद्दाख छोड़ने के साथ भारतीय सैनिक भी वहां से हटा लिए गए हैं।