न्यूयॉर्क के ला गॉर्डिया हवाईअड्डे पर विमान के उतरते समय इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से दस लोग घायल हो गए हैं। साउथवेस्ट एयरलाइंस के इस विमान में कुल 150 लोग सवार थे।कल हुए इस हादसे के बाद बोइंग 737-700 विमान को हवाईपट्टी पर उतरने में खासी मुश्किल हुई और हवाईअड्डे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। न्यूयॉर्क के इस हवाईअड्डे से अमेरिका…
न्यूयॉर्क के ला गॉर्डिया हवाईअड्डे पर विमान के उतरते समय इसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से दस लोग घायल हो गए हैं। साउथवेस्ट एयरलाइंस के इस विमान में कुल 150 लोग सवार थे।कल हुए इस हादसे के बाद बोइंग 737-700 विमान को हवाईपट्टी पर उतरने में खासी मुश्किल हुई और हवाईअड्डे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। न्यूयॉर्क के इस हवाईअड्डे से अमेरिका के विभिन्न शहरों के लिए विमान उड़ान भरते हैं।एयरलाइन ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि नैशविल्ले से आ रही उड़ान संख्या 345 पर सवार सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को आपात सेवा की मदद उतार लिया गया। एक बयान में कहा गया है कि चश्मदीदों के मुताबिक, विमान का अगला हिस्सा (नोज गियर) उतरते समय टूट गया था।