संयुक्त राष्ट्र। लगभग 10 दिनों की जद्दोजहद के बाद सीरिया के रासायनिक हथियार नष्ट करने संबंधी प्रस्ताव पर सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देशों के बीच सहमति बन गई है।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत सामंता पावर ने बताया कि प्रस्ताव के प्रारूप पर सहमति बन गई है और इसे शनिवार की रात सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों के सामने रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सीरिया रूस के इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया था कि वह अंतराराष्ट्रीय समुदाय को अपने रासायनिक हथियार नष्ट करने की अनुमति देगा और बदले में अमेरिका ने उस पर हमला करने की योजना त्याग दी थी।
इसकी प्रक्रिया एवं शर्तें तय करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में एक प्रस्ताव पारित किया जाना है, लेकिन पिछले लगभग 10 दिनों से परिषद के स्थायी सदस्य देशों में प्रस्ताव के प्रारूप पर सहमति नहीं बन पा रही थी। रूस को प्रस्ताव में कुछ प्रावधानों को शामिल किए जाने पर कड़ी आपत्ति थी।
अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन चाहते थे कि अपने वादे से मुकरने की स्थिति में सीरिया पर सीधी सैन्य कार्रवाई का प्रावधान हो जबकि रूस चाहता था कि इसकी जगह वह प्रावधान लाया जाए जिसमें किसी सैन्य कार्रवाई से पहले एक बार फिर सुरक्षा परिषद में इस मुद्दे पर मतदान का विधान हो। आखिरकार रूस अपनी बात मनवाने में सफल रहा।
फ्रांस के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शुक्रवार रात बंद दरवाजे के पीछे सुरक्षा परिषद के सभी स्थायी और अस्थायी सदस्य देशों के प्रतिनिधियों की बैठक होगी जिसमें प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। एक राजनयिक ने कहा कि प्रस्ताव पर मतदान की नौबत आने की संभावना काफी कम है।
सीरिया ने पिछले सप्ताह ही अपने रासायनिक हथियारों की सूची संयुक्त राष्ट्र को सौपी है। रूस और अमेरिका के बीच हाल ही में जिनेवा में हुए समझौते के अनुसार उसे जून 2014 तक अपने रासायनिक हथियार नष्ट करने होंगे