सोमालियाई पत्रकार की गोली मारकर हत्या

0

अज्ञात हमलावरों ने एक सोमालियाई पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। हिंसाग्रस्त देश में इस साल यह पाचंवें पत्रकार की हत्या है।लिबान अब्दुलाही फराह हाल ही में शुरू हुए कालसान सैटेलाइट टेलीविजन के लिए काम करते थे। उन पर उस समय हमला किया गया जब वह कल गालकायो शहर स्थित अपने घर जा रहे थे। उन्हें लिबान कुरान के नाम से भी जाना जाता था। उनके सहकर्मी अब्दुका… सोमालियाई पत्रकार की गोली मारकर हत्या

अज्ञात हमलावरों ने एक सोमालियाई पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। हिंसाग्रस्त देश में इस साल यह पाचंवें पत्रकार की हत्या है।लिबान अब्दुलाही फराह हाल ही में शुरू हुए कालसान सैटेलाइट टेलीविजन के लिए काम करते थे। उन पर उस समय हमला किया गया जब वह कल गालकायो शहर स्थित अपने घर जा रहे थे। उन्हें लिबान कुरान के नाम से भी जाना जाता था। उनके सहकर्मी अब्दुकादिर अहमद ने कहा, हम लिबान कुरान की मौत से अत्यंत आहत हैं। उन्होंने कहा, चार सशस्त्र लोगों ने गोलीबारी कर उन्हें मार डाला।प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद गेले ने बताया कि लिबान की तत्काल मौत हो गई। सोमालिया पत्रकारों के लिए अत्यंत खतरनाक देश माना जाता है और पिछले साल इस देश में कम से कम 18 मीडियाकर्मिसों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।