अमेरिका के प्रसिद्ध हॉवर्ड विश्वविद्यालय में चार जगहों पर बम रखे होने की खबर से अफरा-तफरी मच गई. इसके चलते आपात सेवा से जुड़ी एजेंसियां तत्काल हरकत में आ गईं. विश्वविद्यालय के पूरे परिसर को खाली करा लिया गया और परीक्षा रोकनी पड़ी.
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी एक संदेश में कहा गया है, ‘हॉवर्ड विश्वविद्यालय पुलिस विभाग को आज (सोमवार) सुबह अपुष्ट जानकारी मिली कि परिसर की चार इमारतों- साइंस सेंटर, थायर, सर्वर और एमरसन हॉल में विस्फोटक रखे हुए हैं.’ इसमें कहा गया, ‘पुलिस विभाग और कैम्ब्रिज पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं. ऐहतियात के तौर पर विश्वविद्यालय परिसर की इमारतों को खाली करा लिया गया और खोजबीन चल रही है.’
हॉवर्ड विश्वविद्यालय ने कहा, ‘हमारा ध्यान अपने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर है. हम अधिक जानकारी मिलने पर इससे मीडिया को अवगत कराएंगे.’
बाद में दोहपर 2 बजकर 44 मिनट पर वेबसाइट पर नई जानकारी में विश्वविद्यालय ने कहा, ‘साइंस सेंटर की छानबीन हो गई है. छात्र, शिक्षक, कर्मचारियों को साइंस प्लाजा द्वारों के जरिए प्रवेश करना चाहिए. सभी चारों जगह अब खुली हैं.’ इससे पहले साइंस सेंटर बंद था, जबकि सर्वर हॉल, थायर और एमरसन हॉल की छानबीन हो गई थी.
विश्वविद्यालय ने पहले कहा था कि परिसर में बम की खबरें अपुष्ट हैं. जांच में संघीय और राज्य के अधिकारी जुड़ गये हैं. कैम्ब्रिज पुलिस विभाग और आईवी लीग स्कूल के अधिकारी चारों स्थानों पर पहुंच गए हैं. चारों इमारतें आईवी लीग स्कूल में ही है.
स्कूल ने ट्विटर पर कहा, ‘अलर्ट: अपुष्ट खबरों के अनुसार, परिसर के चार स्थानों पर बम रखा हुआ है. हॉवर्ड पुलिस और कैम्ब्रिज पुलिस मौके पर हैं तथा जांच चल रही है.’ समाचार पत्र ‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने ईमेल और एसएमएस भेजकर लोगों को परिसर खाली करने के लिए कहा.