152 बांग्लादेशियों के मौत की सजा का संयुक्त राष्ट्र ने किया विरोध

0

संयुक्त राष्ट्र।। संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष मानवाधिकार अधिकारी ने बांग्लादेश में व्यापक सुनवाई होने के बाद 152 बॉर्डर गॉर्ड्स को मौत की सजा सुनाए जाने के फैसले को गंभीर चेतवानी करार देते हुए कहा है कि यह फैसला अनुचित है। 

संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार कमिश्नर नवी पिल्लै ने रविवार को कहा कि यह सुनवाई प्रक्रिया प्रमुख बुनियादी मानकों को पूरा करने में विफल रही है। बांग्लादेश की एक अदालत ने 2009 में हुई बगावत के मामले में 152 सुरक्षाकर्मियों को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई है। इस मामले की विस्तृत सुनवाई हुई और इसमें बचाव पक्ष के 846 लोगों के बयान लिए गए। 

सुनवाई के बाद 152 लोगों को मौत की सजा सुनाई जिसकी ह्यूमन राइट्स वाच ने आलोचना की है। ह्यूमन राइट्स वाच का कहना है कि यह विश्वसनीय नहीं है और कम से कम 47 संदिग्धों की हिरासत के दौरान मौत हो गई थी।