आतंकी संगठन आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) ने कहा है कि सालभर के अंदर संगठन के पास पहला ‘परमाणु बम’ होगा। यह दावा संगठन ने अपने प्रोपेगैंडा मैगजीन ‘दाबिक’ के हालिया संस्करण में किया है। मैगजीन के एक आर्टिकल में लिखा है कि संगठन एक साल के अंदर पाकिस्तान से परमाणु बम खरीदेगा और उसे अमेरिका में स्मगलिंग के जरिए भेजकर उसे निशाना बनाएगा। आर्टिकल ब्रिटिश बंधक व फोटो पत्रकार जॉन कैंटली ने लिखा है। दो साल से भी ज्यादा समय से कैंटली संगठन का बंधक है। पिछले कई प्रोपेगैंडा वीडियो में आतंकी उसे फिल्मा चुके हैं।
अरबों डॉलर जुटाने का दावा
‘द परफेक्ट स्टॉर्म’ आर्टिकल के जरिए आईएसआईएस के बैंक में खरबों अमेरिकी डॉलर होने का भी दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईएसआईएस इन पैसों से पाकिस्तान में हथियार दलालों के जरिए वहां के भ्रष्ट अधिकारियों से अपना पहला परमाणु बम खरीदेगा। आर्टिकल के मुताबिक, अगर ‘न्यूक’ की व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो उसकी जगह ‘कुछ टन विस्फोटकों’ का इस्तेमाल किया जाएगा। यह भी कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट कुछ भी सीक्रेट नहीं रखता। उसने अमेरिका को उसी के घर में घुसकर टारगेट करने का मन बना लिया है। आर्टिकल का अंत चेतावनी के साथ होता है। मसलन-इस्लामिक स्टेट तेजी से अपना विस्तार कर रहा है। वह दिन दूर नहीं, जब पश्चिमी जगत पर भी उसकी पहुंच होगी।
‘खुफिया एजेंसियां हो जाएं सतर्क’
यूनिवर्सिटी ऑफ बकिंघम में सेंटर फॉर सिक्युरिटी और इंटेलिजेंस स्टडीज के डायरेक्टर एंथनी ग्लीस ने कहा, “आईएसआईएस द्वारा पाकिस्तान से परमाणु हथियार खरीदे जाने की आशंका पर भरोसा किया जा सकता है। इस्लामिक स्टेट कहीं से भी परमाणु हथियार खरीदने की कोशिश करेगा। ऐसे में पश्चिमी खुफिया एजेंसियों को सतर्क रहना चाहिए और उसे ऐसा करने से रोकना चाहिए।”